---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 6 लोगों की मौत; एक शख्स गंभीर घायल

Helicopter Crash: चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। उत्तरकाशी जिले में हादसा हुआ है, जिसमें लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 8, 2025 11:40
Helicopter Crash Uttarkashi

उत्तराखंड में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। हादसा उत्तरकाशी जिले के गंगनानी में हुआ है। पुलिस, प्रशासन और NDRF-SDRF ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हेलीकॉप्टर टुकड़े-टुकड़े हो गया है। हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का विमान था, जिसने देहरादून से 7 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।

---विज्ञापन---

 

मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

उत्तरकाशी जिले में नाग मंदिर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने X हैंडल पर ट्वीट करके बताया कि राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं।

प्रशासन को घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

 

मृतक और घायल कहां के रहने वाले?

पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर मिली। विमान में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जिनमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष सवार थे। हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 महिलाओं की मौत हो गई है। एक अन्य पुरुष घायल है, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे का शिकार हुए लोग कर्नाटक के बताए जा रहे हैं। पायलट का नाम कैप्टन रॉबिन सिंह हैं, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को खरसाली में लैंड होना था, जहां से इसमें सवार सभी 7 यात्री गंगोत्री धाम चले जाते। हादसे का शिकार हुए यात्रियों में 4 मुंबई के और 2 आंध्र प्रदेश के निवासी थे, लेकिन अभी उनके नाम पता नहीं चल पाए हैं। उत्तराखंड में आजकल मौसम काफी खराब है, ऐसे में हादसे की वजह खराब मौसम हो सकता है। तकनीकी खामी भी हादसे का कारण हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: May 08, 2025 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें