Heavy Rain in Uttarakhand: 16 जून साल 2013 का वो दिन, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। उत्तराखंड के केदारनाथ में आई त्रासदी को आज तक कोई भी नहीं भूल पाया है। इनमें से हजारों लोग तो ऐसे थे, जिन्होंने इस मंजर को अपनी आंखों से देखा। अपने सामने अपनों को जलजले में बहते देखा, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। रविवार को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) के बाद नदियां उफान पर हैं। ऋषिकेश में सोमवार को गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग एक बार फिर सहम गए हैं। हालांकि बताया गया है कि सोमवार शाम को गंगा का जलस्तर थोड़ा नीचे आया है।
परमार्थ निकेतन घाट पर डराने वाले हालात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविवार को गढ़वाल जिले में भारी से भारी बारिश हुई है। इसके कारण ऋषिकेश में गंगा अपने रौद्र रूप में आ गई हैं। यहां के परमार्थ निकेतन आश्रम के घाट के पास गंगा में स्थापित शिव प्रतिमा काफी गंगा में डूब गई है। ये वही शिव प्रतिमा है जो 2013 में केदारनाथ त्रासदी के वक्त गंगा में डूब गई थी। प्रतिमा को क्षति भी पहुंची थी।
#WATCH | Rise in water level of river Ganga in Rishikesh due to heavy rainfall in Uttarakhand pic.twitter.com/ghdSjc6FVs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
---विज्ञापन---
उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद पैदा हुए हालातों पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नागन्याल ने बताया कि सोमवार को एक इमारत ढही थी। ढही इमारत में एक कोचिंग सेंटर था जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करता था। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग सेंटर में 85 छात्र पढ़ते थे। हालांकि बढ़ते पानी के खतरे को देखते हुए इन सभी छात्रों को कल शाम (रविवार) निकाल लिया गया था।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts aerial survey of flood-affected areas and increasing water level of Ganga river in Rishikesh. pic.twitter.com/J8veCcFPci
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
मलबे में दबे परिवार के पांच लोग
आईजी गढ़वाल ने बताया कि नीलकंठ मार्ग पर, मोहन चट्टी क्षेत्र है। यहां हरियाणा का एक परिवार मलबे में दब गया। हादसे में 5 लोगों के दबने की सूचना है, जिसमें पति-पत्नी, उनके दो बेटे और पत्नी का भाई शामिल हैं। इसके अलावा ऋषिकेश के पास दो लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से एक सुरक्षित हैं, दूसरे की तलाश जारी है।
टेहरी गढ़वाल पुलिस की ओर से बताया गया है कि अचानक पानी आने के कारण शिवपुरी सुरंग में भी बड़ा हादसे से टल गया। बताया गया है कि सुरंग में पानी भर गया। इसके बाद सुरंग में फंसे 114 इंजीनियरों और मजदूरों को टेहरी पुलिस ने बड़ी सावधानी और सफलता के साथ बचाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसके फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
#WATCH | 114 engineers and laborers trapped in Shivpuri tunnel were successfully rescued by Tehri Police: Tehri Garhwal Police, Uttarakhand
(Source: Tehri Garhwal Police) pic.twitter.com/1uHXmG0yyj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
चार धाम यात्रा रोकी गई
चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम से जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण नुकसान और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है, वहां तुरंत राहत पहुंचाई जाए। उधर, डीएम ने बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए चार धाम यात्रा को 14 और 15 अगस्त को अस्थायी रूप रोकते हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
Char Dham Yatra stopped temporarily on the 14th and 15th August following disruption in the movement of traffic due to landslides after heavy rainfall in Uttarakhand pic.twitter.com/BEJuWeRtvS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि जोशीमठ में हमारी टीमें पूरी तरह से सतर्क हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है। जजमीन, घरों या सड़कों में दरारों की कोई भी घटना या खबर सामने आती है कि स्थानीय लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। राज्य में बारिश के कारण बिगड़ती स्थिति को जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा के बढ़ते जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "Several places have been damaged in the last 48 hours, due to incessant rainfall in the region. Roads have washed away, bridges have been damaged. Kedarnath Yatra has been stopped for the next 2 days. Water level in Ganga River is… https://t.co/0plFr17Pny pic.twitter.com/61aVP9SD84
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
सीएम धामी ने बताई राज्य की पीड़ा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश के कारण काफी नुकसान हुई है। भारी बारिश के कारण आए तेज बहाव से सड़कें बह गई हैं। कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। केदारनाथ यात्रा भी अगले 2 दिनों के लिए रोक दी गई है। बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही हैं। राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इनपुटः निशा कुमार (ऋषिकेश)