---विज्ञापन---

Hathras Stampede: क्या सच में लाशों का ढेर देख हुई सिपाही रवि की मौत? UP पुलिस ने बताई सच्चाई

Hathras Stampede News: हाथरस में एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। अफवाह थी कि सिपाही की ड्यूटी भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को व्यवस्थित करने के लिए लगाई गई थी। सिपाही रवि ने एकसाथ इतने लोगों को मृत देखा तो उनको हार्ट अटैक आया। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jul 2, 2024 21:54
Share :
Hathras Stampede News
Hathras Stampede News

Uttar Pradesh Stampede: हाथरस में एक सिपाही की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। पहले अफवाहें फैल रही थीं कि अस्पताल में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। लेकिन अब सच्चाई खुद पुलिस ने बयां की है। पुलिस के मुताबिक रवि यादव की ड्यूटी क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ नहीं थी। मृतकों के शव व्यवस्थित करने के लिए रवि यादव की ड्यूटी लगाए जाने की बात को पुलिस ने अफवाह करार दिया है।

दूसरी जगह थी रवि की ड्यूटी

पुलिस के अनुसार उसकी ड्यूटी दूसरी जगह लगी थी। सीनियर अटैक आया था। जिसके बाद ही पुलिस उसको अस्पताल लेकर आई थी। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन रवि यादव को बचाया नहीं जा सका। हाथरस में मची भगदड़ के कारण 134 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई घायलों का अभी इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Hathras Stampede: सत्संग में क्यों जुटी इतनी भीड़? कहां से मिली परमिशन, हाथरस हादसे पर उठे सवाल

मृतकों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 पर कॉल करके अपने परिजनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। सीएम योगी बुधवार को हाथरस आकर घटनास्थल का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें:Hathras Stampede: पहले भी मची है भगदड़, बिछी हैं लाशें, जानें कहां-कहां हो चुकी दिल दहला देने वालीं घटनाएं?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए आदेश जारी किए हैं। सीएम ने अधिकारियों से 24 घंटे में मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं, पता लगा है कि सत्संग के आयोजनकर्ताओं ने अधूरे इंतजाम कर रखे थे। लोगों के लिए गर्मी में पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था अच्छे से नहीं की गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपाधापी के कारण ये हादसा हुआ है। लोग एकदम भागने लगे। जिससे माहौल बेकाबू हो गया।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jul 02, 2024 09:54 PM
संबंधित खबरें