---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

हरदोई में बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, दो दर्जन से अधिक शिशुओं की बचाई गई जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी, जिससे अस्पताल के बेसमेंट में रखे बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से धुआं फैल गया। फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और करीब 20 से अधिक बच्चों को सीढ़ियों और धोती की रस्सी से बाहर निकाला गया।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 19:18
Hardoi Hospital
हरदोई के अस्पताल में लगी आग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई है। आग बच्चों के अस्पताल में लगी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। बच्चों को सीढ़ियां लगाकर बाहर निकाला गया, वहीं बड़ी संख्या में परिजन भी अस्पताल में फंसे हुए थे, जिनके रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक बच्चों की जान बचाई जा चुकी है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जानकारी के अनुसार, आग शार्ट-सर्किट की वजह से से लगी है।

धोती की रस्सी बनाकर बाहर निकले लोग

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल की पहली मंजिल से नीचे उतरने के लिए लोग सीढ़ी का प्रयोग कर रहे हैं जबकि कुछ धोती की रस्सी बनाकर नीचे उतर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 20 बच्चों की जान बचाई जा चुकी है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।

---विज्ञापन---

बताया गया कि आग बेसमेंट में रखे बैटरी और बिजली के उपकरणों से लगी। इससे धुआं फैलने लगा। धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया, जिसके बाद बच्चों और तीमारदारों की जान आफत में पड़ गई। अस्पताल से बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और बच्चों समेत तीमारदारों की जान जोखिम में डालनी पड़ी। इस घटना से अस्पताल में सुरक्षा के लिए मौजूद उपकरणों की पोल खुल गई है।

यह भी पढ़ें : नोएडा की महागुन सोसायटी में बड़ा हादसा, छज्जे का प्लास्टर टूटकर गिरा

बताया जा रहा है कि अस्पताल में कुछ गंभीर बच्चों का इलाज चल रहा था, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि शाम 4:00 बजे कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी। हमने फायर स्टेशन सदर से एक फायर टेंडर घटना स्थल की ओर रवाना किया और प्रभारी फायर स्टेशन पहुंचे। कुछ ही देर में आग को कंट्रोल कर लिया गया, कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, सबको बाहर निकाल लिया गया है।

First published on: Jul 16, 2025 06:38 PM