Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। घटना मंदिर के सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर पहुंच कर अपना आक्रोश व्यक्ति किया, जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया। जिले के डीएम और एसपी ने मंदिर पहुंच कर मामले की छानबीन की है।
लोगों ने मंदिर से भगाया संदिग्ध
जानकारी के मुताबिक, जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में माता चंडी का मंदिर है। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध युवक मंदिर में घुस आया। वो परिसर में नमाज पढ़ने लगा। तभी मंदिर में मौजूद अन्य लोगों ने उसे देखा तो भगा दिया। इसके बाद ये खबर पूरे शहर में फैल गई और काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
आज थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत चंडी मंदिर के गेट पर एक व्यक्ति द्वारा नवाज पढ़ी जाने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना पर तत्काल डीएम महोदया व एसपी महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस संबंध में @DmHapur की बाइट
.@Uppolice pic.twitter.com/VxdPyCGSoq— HAPUR POLICE (@hapurpolice) June 9, 2023
---विज्ञापन---
सुबह पौने पांच बजे की है घटना
मंदिर के पुजारी के मुताबिक श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में एक व्यक्ति को नमाज पढ़ते हुए देखा। उधर घटना की जानकारी मिलते ही हापुड़ के जिलाधिकारी और एसपी भी मंदिर पहुंच गए। चंडी मंदिर के पुजारी और चंडी मंदिर समिति के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने आरोप लगाया कि ये घटना सुबह 4:45 बजे करीब की है।
मंदिर समिति ने दी तहरीर
मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि हम इस मामले में तहरीर दे रहे हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि चंडी मंदिर का मामला संज्ञान में आया है। एसपी और हमने मंदिर कमेटी के लोगों से बात की है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल चल रही है।