Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में पिछले करीब 7 दिन से एक टावर की सभी लिफ्ट बंद पड़ी हैं। टावर में रहने वाले करीब 50 परिवारों को सीढ़ी से ऊपर नीचे आना-जाना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन से कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। लोगों का कहना है कि बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
लोगों का बुरा हाल
सोसायटी में लिफ्ट के संचालन के लिए करीब 400 वोट की बिजली आपूर्ति चाहिए। वहीं, बिल्डर प्रबंधन द्वारा 300 वाट की बिजली दी जा रही है, जिससे लिफ्ट नहीं चल पाती हैं। लिफ्ट के बंद होने के कारण लोग 22 मंजिला टावर में सीढ़ी से ऊपर नीचे आ जा रहे हैं, जिसने उनकी हालत खराब हो चुकी है। प्रबंधन से शिकायत करने पर केवल आश्वासन मिलता है। समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सोसायटी में रहने वाले सुनील जलोटा ने बताया कि परिसर के टावर 29 में 2 लिफ्ट लगी हुई है, जिससे लोग ऊपर नीचे आते जाते हैं, लेकिन पिछले सात दिनों से दोनों लिफ्ट का संचालन बंद है।
We are facing very worst situation, both lift in tower 29 , ( 22 floor building) non functional since last 6 days and La Residentia promoters and their project / maintenance team not taking any action after Multiple follow-ups. We have already paid maintenance in advance. pic.twitter.com/valM4SdnFq
— उपेंद्र कुमार सिंह (@upendra_singhs) May 22, 2025
---विज्ञापन---
टावर में रहते हैं 50 परिवार
सोसायटी के टावर में करीब 50 परिवार रहते हैं। जिसमें का कई लोग बीमार भी है। साथ ही, बुजुर्ग लोगों को अपनी दवाइयां लेने के लिए भी सीढ़ी से आना जाना पड़ रहा है। परेशान होकर परिचित के घर पर जाकर रहना पड़ा सुनील जलोटा ने बताया कि टावर के एक फ्लैट में एक युवक किराए पर रहता है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। युवक के कमर में दिक्कत है, जिसके कारण उसे सीडी चढ़ने और उतरने में अधिक दिक्कत होती है। कई दिन से लिफ्ट न चलने के कारण सीढ़ी से आना जाना पड़ रहा है, जिससे युवक की समस्या और अधिक बढ़ गई। ऐसे में युवक अपने एक परिचित के पास रहने चला गया।
लिफ्ट लोगों की जरूरत
सुनील जलोटा ने बताया कि लोग काफी अधिक समस्या से जूझ रहे हैं। लिफ्ट लोगों की जरूरत बन चुका है, लेकिन वह सुविधा लोगों को ठीक से नहीं मिल रही है। वहीं, सोसायटी के इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज हेमेंद्र से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं सोसायटी के निवासी बंद पड़ी लिफ्ट की वीडियो बनाकर एक्स पर पोस्ट कर समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे हैं।