Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों के लिए राहत की खबर है। ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सैनी गोलचक्कर से दादरी के जीटी रोड तक सीधी सड़क बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के पहले चरण में लगभग एक किलोमीटर लंबी और 80 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
जीटी रोड से मिलेगा सीधा कनेक्शन
यह नई सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी मास्टर रोड से शुरू होकर सैनी गोलचक्कर, सुनपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर, मारीपत, अच्छेजा होते हुए दादरी के बादलपुर कोतवाली के सामने स्थित जीटी रोड से जुड़ेगी। यह सड़क कुल लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
फिलहाल अच्छेजा क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा पहले ही तैयार हो चुका है। शेष हिस्सों में निर्माण के लिए जरूरी भूमि का अधिग्रहण अभी पूरा नहीं हो सका है। प्राधिकरण ने पहले चरण में जहां भूमि उपलब्ध है वहां एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का निर्णय लिया है। शेष हिस्से के लिए किसानों से बातचीत चल रही है। जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध होगी, निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।
जाम से मिलेगी निजात
इस सड़क के बनने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग सीधे जीटी रोड तक पहुंच सकेंगे। इससे यात्रा समय कम होगा और जाम की समस्या में भारी कमी आएगी। खासकर रोजाना नोएडा, दादरी या दिल्ली की ओर सफर करने वाले लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अयोध्या से काशी जा रही यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, 4 की मौत, छत्तीसगढ़ से आए थे श्रद्धालु
अन्य संपर्क मार्गों का भी होगा विकास
प्राधिकरण की योजना केवल एक सड़क तक सीमित नहीं है। अन्य मुख्य मार्गों से भी क्षेत्र की सड़कों को जोड़ने की तैयारी चल रही है। दादरी-रूपवास बाईपास से कनेक्टिविटी होगी। इस बाईपास को 130 मीटर चौड़ी मास्टर रोड से जोड़ने के लिए करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। तिलपता गोलचक्कर से आगे शुरू होने वाली इस सड़क के लिए 250 मीटर क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण भी हो चुका है।
ट्रैफिक दबाव वाली सड़क पर विशेष जोर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिले। इसलिए ट्रैफिक दबाव वाली सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य तेज कर दिया गया है। 130 मीटर चौड़ी मास्टर रोड को दादरी के जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। जहां जमीन उपलब्ध है वहां सड़क निर्माण के निर्देश दिए जा चुके है। बाकी हिस्सों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: यूपी रेरा ने बिल्डरों पर कसा शिकंजा, जानें किस नियम में हुआ बदलाव