Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर में नवीन अस्पताल के सामने शुक्रवार रात 10 बजे छात्रों के दो गुट भिड़ गए. बात बस इतनी थी कि एक छात्र को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली. मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया है.
चाय की दुकान का मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को शांत कराते हुए चार युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि झगड़ा एक चाय की दुकान पर कुर्सी को लेकर शुरू हुआ जो कुछ ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गया.
वीडियो हुआ वायरल
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्र एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे है. वीडियो में पार्क के आसपास मौजूद अन्य लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है. छात्र किसी की भी सुनने को तैयार नहीं थे.
छात्रों का रहता है जमावड़ा
सेक्टर के लोगों का कहना है कि देर रात तक सेक्टर में बने पार्काें में छात्रों का जमावड़ा रहता है. इससे पूर्व में भी कई बार छात्रों के गुट आपस में लड़ चुके है. छात्र लगातार सेक्टर में मारपीट की घटनाएं करते है इससे सेक्टर का माहौल खराब होता है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, नोएडा में SSC परीक्षा में सेंधमारी करने वाले 11 मुन्नाभाई दबोचे