Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रांची गरीब रथ ट्रेन से धुआं निकलने का मामला सामने आया है। आनन फानन में ट्रेन को मारीपत से दादरी स्टेशन के बीच रोका गया। तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। करीब 4 मिनट बाद ट्रेन को मौके से रवाना किया गया। यहां बिना स्टाप के ट्रेन रूकने से यात्रियों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया। ट्रेन से धुआं निकलने की घटना बुधवार को शाम 4ः53 बजे हुई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को सूचना देने के बाद रवाना कर दिया गया है।
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग का मामला
बुधवार को दिल्ली से चलकर रांची जाने वाली गरीब रथ ट्रेन जब मारीपत-दादरी के बीच पहुंची तो उसमें से धुआं निकलने लगा। मारीपत स्टेशन पर यह हरकत देखकर ट्रेन को रूकवाया गया। करीब 4 मिनट तक पूरे ट्रेन की तकनीकी जांच की गई। जैसे ही कमी मिली, उसको तुरंत ठीक करने के बाद रवाना कर दिया गया। यात्रियों को इस बात का आभाष होने से पहले की रेलवे विभाग ने स्थिति पर काबू पा लिया।
इस वजह से निकला था धुआं
जांच में पता चला है कि अत्यधिक ब्रेक का प्रयोग होने के चलते ब्रेक चिपक गए थे। इस वजह से ब्रेक गर्म हो गए और उनमें से धुआं निकलने लगा। चार मिनट तक ट्रेन को रोक कर ब्रेक को ठंडा किया गया। तकनीकी जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान कोई अन्य एक्सप्रेस ट्रेन किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हुई। ट्रेन में आई इस कमी को समय रहते ठीक कर लिया गया।
होशियारी आई काम
गरीब रथ ट्रेन जब मारीपत स्टेशन पर पहुंची तो यह पता चल गया था कि उसमें से धुआं निकल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों ने होशियारी दिखाई और स्टाप न होने के बावजूद ट्रेन को यहां 4 मिनट तक रोक दिया। इससे कमी को तुरंत ठीक किया जा सका। यदि इस कमी को अनदेखी करके चालक ट्रेन को आगे चलाता रहता तो भी दुर्घटना हो सकती थी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भरी हुंकार, 30 जुलाई को आर-पार की लड़ाई का ऐलान