---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में हाईमास्ट लाइटों से रोशन होंगे रिहायशी सेक्टरों के पार्क, जानें कितने करोड़ का आएगा खर्च

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बने पार्क जल्द ही हाईमास्ट लाइट से जगमगाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इन लाइटों को लगवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनको लगाने में कुल 3 करोड़ का खर्च आएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 10, 2025 19:25

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में बने पार्क जल्द ही हाईमास्ट लाइट से जगमगाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इन लाइटों को लगवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। ये लाइटें बहुत जल्द लगनी शुरू हो जाएंगी। इनको लगाने में कुल 3 करोड़ का खर्च आएगा।

यहां के पार्क होंगे रोशन

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36, 37, पाई 1 व 2, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए, सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के निवासियों ने पार्कों मेें हाईमास्ट लाइटें लगवाने की मांग की थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन सेक्टरों के पार्कों में ब्लैक स्पॉट की पहचान कर हाईमास्ट लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज व टीम ने सर्वे कर सेक्टर-36, 37, पाई वन व टू, बिल्डर्स एरिया, पी-3, ओमीक्रॉन-1ए, सेक्टर-31 (स्वर्णनगरी) के सेक्टरों के 34 पार्कों में ब्लैक स्पॉट के रूप में पहचान की है।

---विज्ञापन---

34 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी

पार्काें में 16 व 12.5 मीटर ऊंचाई की 34 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया फाइनल हो गई है। हाईमास्ट लाइटें एकाध माह में लगनी शुरू हो जाएंगी। ये सभी एलईडी हाईमास्ट लाइटें होंगी। इससे रोशनी अधिक होगी। पारंपरिक फ्लड लाइटों की तुलना में इन हाईमास्ट लाइटों से बिजली खपत भी कम होगी, जिससे बिजली की भी बचत होगी। जरूरत पड़ने पर 15 अतिरिक्त हाईमास्ट लाइटें लगाई जा सकती हैं।

क्या बोली एसीईओ?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि सेक्टरवासियों की मांग पर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने सर्वे कर पार्कों में 34 स्थान की पहचान की है। इन सभी स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें जल्द लगा दी जाएंगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। हाईमास्ट लाइटें लगने से इन सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट खत्म हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंजीनियर से 50 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर बनाया शिकार

First published on: Jul 10, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें