---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगी नई टाॅउनशिप, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ

Greater Noida News : 7 गांव की जमीन को शत-प्रतिशत अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए पूरे गांव को यहां से हटाया जाएगा। इन गांव के किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 1, 2025 20:56
Noida internatioanl airport, Noida News, Noida, Jewar Airport, Yamuna International Airport Private Limited, YIAPL, Noida, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा समाचार, नोएडा, जेवर एयरपोर्ट, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, वाईआईएपीएल, नोएडा
नोएडा एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक नई टाॅउनशिप बनाई जाएगी। 7 गांव के जिन किसानों को विस्थापन के तहत बसाया जाएगा, उनके लिए यह टाॅउनशिप बनकर तैयार होगी। इस योजना के तहत 1857 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जा रही है। इस ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसके तहत इसी सप्ताह 14 गांव में लोक सुनवाई होगी।

7 गांवों को पूरी तरह से हटाया जाएगा

7 गांव की जमीन को शत-प्रतिशत अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए पूरे गांव को यहां से हटाया जाएगा। इन गांव के किसानों को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी वजह से जेवर-खुर्जा मार्ग पर एक ऐसी टाॅउनशिप बनाई जाएगी जिसका लाभ किसानों को मिल सके। किसानों ने इसके लिए सहमति दे दी है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

2053 हेक्टेयर जमीन का भी होगा अधिग्रहण

एयरपोर्ट निर्माण के तीसरे चरण में 14 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन का भी अधिग्रहण होना है। एयरपोर्ट प्रशासक की ओर से 340 हेक्टेयर जमीन की पहचान कर ली गई है। लोक सुनवाई होने के बाद जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

3 रनवे बनेंगे

तीसरें चरण के तहत तीसरें रनवे का भी निर्माण किया जाएगा। इसीलिए 14 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा थोरा गांव की 577 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। इन 14 गांव में थोरा के अलावा, नीमका, ख्वाजपुर, रामनेर, बनवारीवास, साबौता, बंकापुर, मुकीमपुर शिवारा समेत कई अन्य शामिल है।

---विज्ञापन---

14 गांव में है करीब 18 हजार परिवार

14 गांव में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होते ही यहां की गणना भी शुरू कर दी गई है। इन गांवों में रहने वाले लोगों की संख्या 18 हजार के करीब है। इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा पुरूष है। हर परिवार में औसतन पांच सदस्य है। उनका डाटा बनाना शुरू कर दिया गया है।

क्या बोले एसडीएम?

एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह ने बताया कि गणना प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुनर्वास व विस्थापन के लिए प्लानिंग शुरू कर दी जाएगी। लोक सुनवाई इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी। 7 गांव का विस्थापन अभी किया जाना है। आपत्ति निस्तारण के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

First published on: Jul 01, 2025 08:56 PM

संबंधित खबरें