Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशनपुर गांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। घर की वायरिंग ठीक करने नहीं पहुंचे इलेक्ट्रीशियन को स्कूल प्रबंधन ने इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। मारपीट में तीन लोग शामिल है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लाठी डंडे से जमकर पीटा
पुलिस को दी गई शिकायत में इलेक्ट्रीशियन राजेश की पत्नी सुमन ने कहा है कि उसके पति बिजली फिटिंग का काम करते हैं। 21 जून को उनके घर पर स्कूल प्रबंधक सुबोध नगर आया था। उसने घर पर बिजली वायरिंग ठीक करने के लिए कहा। समय कम होने के कारण राजेश उसके घर पर बिजली वायरिंग ठीक करने नहीं जा पाए। इसी से नाराज होकर आरोपी ने राजेश की पिटाई कर दी।
26 जून को रास्ते में पीटा
पीड़ित ने बताया कि 26 जून को वह एक व्यक्ति के घर की वायरिंग ठीक करने जा रहे थे। तभी रास्ते में स्कूल प्रबंधक राजेश, उसका भतीजा सागर और अनिल ने उसको चारों तरफ से घेर लिया। उसकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। गंभीर अवस्था में घायल पीड़ित को छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के बयान के आधार पर इस मामले में जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छोटी-छोटी बात पर आपा को दे रहे लोग
इन दिनों छोटी-छोटी बात पर लोग आपा खो दे रहे हैं और गुस्से में आकर मारपीट कर दे रहे हैं। इससे उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो रहा है। ऐसा ही एक मामला कसना थाना क्षेत्र में सामने आया, जब हल्की सी टक्कर होने पर दो युवकों ने कैंटर चालक को पीट दिया। आए दिन ऐसी कोई ना कोई घटना सामने आ ही जाती है।