---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा: शराब देने से मना किया तो कर दी फायरिंग, दो जने गिरफ्तार

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने शराब के ठेके पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की ओर से शराब का ठेका बंद होने के बाद भी शराब मांगी जा रही थी। सेल्समैन के मना करने पर इन लोगों ने फायरिंग कर दी और मौके से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 12, 2023 22:24
Share :
Firing In Britain Society
Firing In Britain Society

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने शराब के ठेके पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की ओर से शराब का ठेका बंद होने के बाद भी शराब मांगी जा रही थी। सेल्समैन के मना करने पर इन लोगों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से अवैध पिस्टल के साथ एक गाड़ी भी बरामद की है।

रात 11 बजे मांगी शराब, मना किया तो कर दी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, दादरी थाना क्षेत्र के बढ़पुरा गांव की शराब की दुकान पर रविवार रात को करीब 11 बजे दो युवक शराब लेने के लिए पहुंचे। रात के 11 बज चुके थे तो शराब का ठेका बंद था। यह लोग शराब के नशे में थे। उन्होंने देखा कि शराब का ठेका बंद हो चुका है तो इन्होंने उसके शटर को पीटना शुरू कर दिया। सेल्समैन व उसका भाई अंदर ही सो रहे थे। उन्होंने युवकों को शराब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब समय ज्यादा हो चुका है, शराब का ठेका नहीं खुल सकता। इस बात पर उन लोगों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी।

---विज्ञापन---

सेल्समैन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़ित सेल्समैन कृष्णपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दादरी थाने पर इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। इन लोगों ने दुकान के शटर पर गोली भी चलाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दादरी पुलिस ने एनटीपीसी कट के पास से स्विफ्ट सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान दादरी निवासी सुधीर और पीयूष को गिरफ्तार कर लिया।

32 बोर की अवैध पिस्टल और स्विफ्ट बरामद

पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल व एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग शराब की दुकान में शराब लेने गये थे, शराब न देने पर इनकी कहासुनी हो गयी, जिससे अपनी अवैध पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग गये। आरोपियों ने बताया कि हम दोनों नशे में थे। हम दोनों ने ही एक एक फायर हवा में किया था। यह पिस्टल हम दोनों अदल बदल कर डराने-धमकाने के लिए अपने पास रखते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 12, 2023 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें