---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित गद्दे के गोदाम में सोमवार सुबह 8:30 बजे आग लग गई। सूचना पाते ही 5 मिनट के अंदर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : praveen vikram Updated: Jul 21, 2025 13:52

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित गद्दे के गोदाम में सोमवार सुबह 8:30 बजे आग लग गई। सूचना पाते ही 5 मिनट के अंदर फायर की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी तरीके की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बड़ा रूप लेती इससे पहले ही टीम ने उस पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

लोगों की भीड़ हो गई थी एकत्र

जैसे ही गद्दे के गोदाम में आग लगी। आग की बड़ी-बड़ी लपटें हवा में जाने लगी। यह देखकर लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। गनीमत रही कि फायर की गाड़ी मौके पर समय से पहुंच गई इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। मामले में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की लपटों की वजह से हवा में वायु प्रदूषण जरूर फैला है।

---विज्ञापन---

लाखों का हुआ नुकसान

आग की वजह से गद्दे के गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिस दौरान आग लगी उस दौरान वहां गद्दे, रूई समेत कई अन्य सामान रखा हुआ है। राख हुए सामान की कीमत लाखों में है। ऐसे में अभी उसका आंकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फायर की टीम ने आस-पास की फैक्ट्री व दुकानों का निरीक्षण किया है। सभी को एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: नोएडा में इंजीनियर से लूट करने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर

---विज्ञापन---

 

First published on: Jul 21, 2025 10:48 AM