Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेनो अथॉरिटी के किसान आबादी विभाग में तैनात मैनेजर को नोटिस जारी किया गया है। मैनेजर पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। इसकी जांच ओएसडी अभिषेक पाठक कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मैनेजर पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
प्लॉट अच्छी लोकेशन पर लगाने का आरोप
किसान आबादी विभाग में तैनात मैनेजर पर पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों के प्लॉट अच्छी लोकेशन पर लगाने में मदद का आरोप है। अथॉरिटी के किसान आबादी विभाग में प्रबंधक पद पर तैनात संदीप रावल पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों के पांच आबादी प्लॉट अच्छी लोकेशन पर लगाने में मदद करने का गंभीर आरोप है। इसकी लिखित शिकायत खैरपुर गुर्जर गांव के लोगों ने बीते सप्ताह अथॉरिटी के सीईओ से की थी।
इस तरह किया फर्जीवाड़ा
आरोप है कि संदीप रावल ने परियोजना विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर पांचों प्लॉट पर अतिक्रमण दिखाकर अच्छी लोकेशन पर लगवा लिए। इस पूरे मामले को लेकर खैरपुर गुर्जर गांव के लोगों में गुस्सा है। गांव के लोगों का कहना है कि मैनेजर अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है। वह अपने रिश्तेदारों की मदद करता है। गांव के लोगों का आरोप है कि मैनेजर आम किसानों की सुनवाई भी नहीं करते हैं।
नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगने पर संबंधित मैनेजर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों से भी जवाब मांगा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।