---विज्ञापन---

Gonda Train Accident: यूपी में ट्रेन हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, इन ट्रेनों का रूट भी बदला

UP Train Accident Helpline Numbers: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए रेल हादसे के बाद भारतीय रेलवे की ओर से पीड़ियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बरतते हुए कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jul 18, 2024 20:26
Share :
UP Gonda Train Accident
UP Gonda Train Accident (x.com/Ramesh_Jarawata)

UP Train Accident : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को भीषण रेल हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना को लेकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

गोंडा 8957400965
लखनऊ 8957409292
सीवान 9026624251
छपरा 8303979217
देवरिया सदर 8303098950

---विज्ञापन---

इन ट्रेनों का बदला गया है रूट

इसके साथ ही इस खंड पर चलने वाली 2 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707), गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (15653), आम्रपारी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांमति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस,  का रूट भी बदला गया है। इन ट्रेनों को फिलहाल मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाया जा रहा है। सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रूट बदल कर बारहनी-गोंडा कर दिया गया है।

ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे

हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए। इनमें 4 एसी कोच थे। यह घटना गोंडा के झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई। पटरी से उतरते ही यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। अभी तक 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। घायलों की मदद के लिए रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंची और राहत अभियान शुरू किया गया।

हादसा दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुआ था। घायल होने वाले यात्रियों की संख्या 20 बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत यूपी की ओर से लखनऊ और बलरामपुर से गोंडा के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को रवाना किया गया। इसके साथ ही 15 एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गईं। डॉक्टरों की टीम ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया और अस्पताल पहुंचाया। राहत कार्य में तेजी लाने के लिए तीन जिलों की एसडीआरएफ टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jul 18, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें