पीयूष आचार्य, वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की साइबर लाइब्रेरी में एक छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर छात्रा की तहरीर के आधार पर लंका थाने में सौरभ राय और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शनिवार दोपहर की बताई गई है घटना
पीड़ित छात्रा के अनुसार, वह शनिवार दोपहर बीएचयू की साइबर लाइब्रेरी में थी। उसी दौरान सौरभ राय और उसके चार साथी वहां आए। आरोप है कि चारों ने उसके साथ बिना किसी कारण बदसलूकी की। उसे बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रा साइबर लाइब्रेरी से सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर जाने लगी, तो चारों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए चोर कहा।
साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही है पीड़िता
छात्रा ने इस मामले में एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं छात्रा की ओर से परिसर में छेड़खानी की शिकायत किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़िता ने वाराणसी कमिश्नरेट लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि वह साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने के बाद लंका थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क किया है। साथ ही घटना वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।