Ghaziabad News: गाजियाबाद आवास विकास परिषद की लंबे समय से रुकी हुई मंडोला विहार योजना पर जल्दी अब काम शुरू हो सकता है। इस योजना के तहत गाजियाबाद के लोगों को कम कीमत में मकान दिया जाएगा। इस योजना में लोगों को 23 लाख से लेकर 60 लाख रुपए कीमत में मकान देने की योजना बनाई जा रही है। उम्मीदवारों का चयन पंजीकरण के बाद ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद मकान के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मकान के निर्माण में लगभग 5 साल का समय लग सकता है।
पिछले एक साल से रुका था काम
गाजियाबाद में सस्ता मकान खरीदने का सपना लोगों का जल्दी पूरा हो सकता है। इसके लिए गाजियाबाद आवास विकास परिषद ने अपनी रुकी हुई योजना मंडोला विहार पर फिर से काम शुरू कर दिया गया है। यह योजना कुछ समस्याओं के कारण पिछले एक साल से शुरू नहीं की जा सकी थी। बताया जा रहा है कि अब सभी समस्याएं दूर हो चुकी है और इस योजना पर कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। इस योजना में 23 लाख से लेकर 60 लाख रुपए तक के मकान दिए जाएंगे। इसके अलावा मंडोला विहार योजना में आने जाने के लिए अंदर की सड़के बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम भी पूरा हो चुका है और जल्द ही सड़कों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा योजना में रहने वाले लोगों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में साढ़े 22 करोड़ से बनेगा थीम पार्क, रामायण के पत्रों सहित सांस्कृतिक विरासत के कराए जाएंगे दर्शन
जल्द शुरू किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन
मंडोला बिहार योजना दिल्ली सहारनपुर हाईवे से जुड़ी है। अधिकारियों के अनुसार इस योजना में पंजीकरण के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो सकते हैं। इसके बाद ड्रा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उसके बाद इस योजना में मकान का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। बताया गया है कि मंडोला बिहार की मुख्य सड़क को भी गड्ढा मुक्त किया जाएगा, ताकि वाहन चालकों को वहां आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके अलावा योजना में रहने वाले लोगों को शुद्ध पीने के पानी की सप्लाई भी पाइपलाइन के माध्यम से की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नई टाउनशिप के लिए जीडीए ने तेज की तैयारी, जानिए कहां खरीदी जा रही जमीन