---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में जागरण के दौरान तंदूर पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में जागरण के दौरान तंदूर पर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 26, 2025 14:50
ghaziabad news
ghaziabad news

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक तंदूर पर रोटी बनाने से पहले आटे की लोई पर थूक रहा है और फिर उसे तंदूर में डाल रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया।

इस दिन हुआ था जागरण का आयोजन

यह वीडियो भोपुरा गगन विहार का है, जहां 25 मार्च की रात को माता का जागरण आयोजित किया गया था। आयोजन में तंदूर पर रोटी बनाने के लिए शावेज को बुलाया गया था, जो प्रेमनगर लोनी का रहने वाला है। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और वीडियो जल्द ही वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी शावेज को हिरासत में लेकर थाना टीला मोड़ में मुकदमा दर्ज कर लिया।

---विज्ञापन---

सहायक पुलिस आयुक्त का बयान आया सामने

इस मामले पर जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल ने कहा कि हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गगन विहार में एक व्यक्ति तंदूर में रोटी बनाते समय खाने पर थूक रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी शावेज को हिरासत में लिया गया। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें होटल और धार्मिक आयोजनों में इस तरह की हरकतें की गई हैं।

ये भी पढ़ें- मुस्कान-साहिल केस में 2 नए खुलासे, जानें आरोपियों ने सौरभ को लेकर क्या बताया?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 26, 2025 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें