---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

गाजियाबाद में साढ़े 22 करोड़ से बनेगा थीम पार्क, रामायण के पत्रों सहित सांस्कृतिक विरासत के कराए जाएंगे दर्शन

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कोयल एनक्लेव योजना में लगभग साढ़े 22 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रामायण थीम पार्क का निर्माण जल्दी ही शुरू हो सकता है। इसके लिए गुरुवार को जीडीए के अधिकारियों ने पार्क की साइट का निरीक्षण भी किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Jul 18, 2025 15:03
Ghaziabad News, GDA, Ghaziabad Latest News, Ghaziabad, गाजियाबाद, गाजियाबाद खबर, गाजियाबाद ताजा खबर, जीडीए
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Ghaziabad News: गाजियाबाद की कोयल एनक्लेव योजना में लगभग साढ़े 22 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले रामायण थीम पार्क का निर्माण जल्दी ही शुरू हो सकता है। इसके लिए गुरुवार को जीडीए के अधिकारियों ने पार्क की साइट का निरीक्षण भी किया। साथ ही पार्क के संचालक और अनुरक्षण की जिम्मेदारी 10 वर्षों तक चयनित एजेंसी को दी गई है। इस पार्क का निर्माण 22700 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर तक पार्क के निर्माण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

थीम पार्क के संचालन के लिए एजेंसी का चयन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी अतुल वक्त के अनुसार, हाल ही में रामायण थीम पार्क के देखभाल, रखरखाव और संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे। जिसमें चार एजेंसियों में से तीन एजेंसियों द्वारा प्राधिकरण के सभागार कक्षा में अपना-अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया था। इसके बाद रामायण थीम पार्क के रखरखाव और संचालन के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इसके तहत 10 वर्ष तक पार्क की जिम्मेदारी एजेंसी को दी गई है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में बनने वाला रामायण थीम पार्क में एनसीआर के लोगों को सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक से लोगों को सांस्कृतिक विरासत के दर्शन भी कराए जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जीडीए ने बनाया प्लान, जानिए क्या है पूरी डिटेल

शहर को मिलेगा एक नया पर्यटन स्थल

गाजियाबाद में बनाए जाने वाले रामायण थीम पार्क में रामायण के प्रमुख पात्रों की 15 मूर्तियां सहित कुल 45 कलात्मक प्रतिष्ठान स्थापित कराए जाएंगे। इसके अलावा थीम पार्क में 5D मोशन चेयर थिएटर, लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन कराया जाएगा। बनाए जाने वाले इस रामायण थीम पार्क से गाजियाबाद शहर को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा। जिससे गाजियाबाद की एनसीआर सहित अन्य जिलों में अपनी अलग पहचान बनेगी।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 18, 2025 03:03 PM

संबंधित खबरें