Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस की गुरुवार देर रात हिंडन बैराज पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने 50 हजार रुपए के एक इनामी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर है।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस टीम का सूचना मिली कि कुछ आरोपी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर इंदिरापुरम पुलिस टीम, स्वॉट टीम और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए हिंडन बैराज पर मौके पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस टीम से अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश दीपक कुमार और सिराज मियां गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने तीसरे आरोप करन कुमार सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
बड़े शोरूम और दुकानों को बनाते थे निशाना
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपियों द्वारा जयपुरिया मॉल के सामने स्थित एक घड़ी के शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। ये सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं और शातिर किस्म के चोर हैं। यह आरोपी गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य शहरों में बड़े शोरूमों और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, चाकू और चोरी की गई एक महंगी गाड़ी बरामद की है। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की जानकारी करने में जुटी है।