Ghaziabad News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रेस्टोरेंट में बीती रात काफी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, शनिवार रात को रेस्टोरेंट पर अचानक कुछ लोगों ने लाठी, डंडों और लोहे की रोड से हमला बोल दिया। इस दौरान रेस्टोरेंट में कई लोग बैठकर खाना भी खा रहे थे। रेस्टोरेंट में यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आखिर क्या था पूरा विवाद?
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में अचानक हुई तोड़फोड़ और हंगामे के कारण खाना खा रहे लोग काफी डर गए। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात को सिहानी के रहने वाले दो युवक राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी टेबल पर खाना देर से पहुंचने की बात को लेकर उनका रेस्टोरेंट कर्मियों से विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच उस समय मामला सुलझ गया था। लेकिन शनिवार रात कुछ युवकों ने आकर रेस्टोरेंट में हमला कर दिया और तोड़फोड़ की।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के एक होटल पर बदमाशों ने देर रात की तोड़फोड़ और फायरिंग। रेस्टोरेंट में लोग बैठकर खा रहे थे खाना। इसी दौरान बदमाशों ने अंदर घुसकर की तोड़फोड़ और फायरिंग। होटल में मौजूद लोग डरे हुए हुए होटल से बाहर निकलते । सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद pic.twitter.com/yicObXWa72
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) June 8, 2025
---विज्ञापन---
होटल के बाहर 2 राउंड फायरिंग
मीडिया से बात करते हुए रेस्टोरेंट की एक कर्मचारी ने बताया कि वह काउंटर पर बिल काट रही थी और सभी खाना खा रहे थे। इतने में कुछ लोग आए और उन्होंने पहले होटल के बाहर 2 राउंड फायरिंग की। इसके बाद वह लोग लाठी, डंडों और लोहे की रोड के साथ रेस्टोरेंट के अंदर आए और सब कुछ तोड़ने लगे। महिला कर्मचारी ने बताया कि इस दौरान उसके हाथ और कमर में चोट लग गई है।
यह भी पढ़ें: ग्रेनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मठभेड़ में 25000 का इनामी और मोबाइल लुटेरे को लगी गोली; गिरफ्तार
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गाजियाबाद के इस रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।