Namo Bharat Train: शुक्रवार से कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं कावड़ यात्रा को लेकर NCRTC ने भी लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी की है। जिसके कारण अब लोगों को ट्रेन के लिए स्टेशन पर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज से नमो भारत ट्रेन 15 मिनट के स्थान पर 10 मिनट में प्लेटफार्म पर पहुंचेगी। NCRTC ने यह घोषणा कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने को लेकर की है।
15 मिनट के बजाय 10 मिनट के अंतराल पर पहुंचेगी ट्रेन
हाल में नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के बीच न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों के बीच चल रही है। वही कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली मोदीनगर मेरठ मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। इसके कारण मेरठ, मोदीनगर क्षेत्र से दिल्ली, गाजियाबाद या एनसीआर के अन्य जिलों में नौकरी करने आने वाले या प्रतिदिन अन्य किसी काम से यहां आने वाले लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी। जिसके कारण उम्मीद है कि यह लोग नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए NCRTC ने कावड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी की है। आज से ट्रेन 15 मिनट के बजाय 10 मिनट के अंतराल पर स्टेशन पर पहुंचेगी।
प्रीमियम कोच के यात्रियों को मिल रही मुफ्त पानी की बोतल
NCRTC द्वारा हाल ही में गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इस मशीन में पानी की ठंडी बोतलों के लिए फ्री स्लॉट दिए गए हैं। इस मशीन से ठंडा पानी फ्री लेने के लिए यात्रियों को वेंडिंग मशीन में उपलब्ध फ्री स्लॉट्स में से एक बार में एक नंबर का चयन करना होगा। इसके बाद वेंडिंग मशीन पर दिया गया बटन दबाते ही पानी की ठंडी बोतल बाहर आ जाएगी। इसके अलावा इसकी जानकारी यात्रियों को देने के लिए मौके पर कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि मशीन में लगाए गए अन्य चीजें भी यात्री यहां से ले सकतें है, मगर उसके लिए भुगतान करना होगा। उन्होने बताया कि जल्द ही कोरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी वेंडिंग मशीने लगाई जाएंगी, ताकि सभी स्टेशनों पर यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सकें। यह सुविधा फिलहाल प्रीमियम कोच में सफर करने वाले यात्रियों को दी जा रही है। प्रीमियम कोच का किराया साधारण कोच के किराए से महज 20 प्रतिशत अधिक है।