Ghaziabad News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में ग्रेटर गाजियाबाद बनाए जाने की घोषणा के बाद अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी शहर में नए रोजगार अवसर पैदा करने के लिए एक और औद्योगिक क्षेत्र बसाने की तैयारी की है। इसके लिए जीडीए द्वारा शहर की आबादी से दूर मोदीनगर के भोजपुर, मुरादनगर, लोनी और डासना समेत शहर के अन्य इलाकों में जमीन खोजी जा रही है। जमीन मिलने के बाद नए औद्योगिक क्षेत्र को बसाने के काम में तेजी लाई जाएगी।
200 हेक्टेयर से अधिक हो सकता है क्षेत्रफल
हाल ही में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को शहर में नई औद्योगिक योजनाएं लाने के लिए निर्देश दिए थे इसके बाद अब जीडीए ने औद्योगिक योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जीडीए द्वारा शहर की आबादी से दूर डासना, मुरादनगर लोनी आदि क्षेत्रों में इस योजना के लिए जमीन तलाशी जा रही है। माना जा रहा है कि यह औद्योगिक योजना 200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में लाई जा सकती है। अनुमान है कि दो माह में जमीन की तलाश पूरी होने के बाद इस योजना पर जीडीए द्वारा विस्तार से काम किया जाएगा।
उद्यमियों को दी जाएगी विभिन्न सुविधाएं
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत उद्यमियों को छोटे प्लॉट से लेकर बड़े प्लॉट तक मुहैया कराए जाएंगे, ताकि उद्यमी अपने जरूरत के हिसाब से प्लॉट का चयन कर सकें। इसके अलावा उद्यमियों को अनेक सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। इस योजना में जीडीए द्वारा एक बहुउद्देशिय भवन का भी निर्माण करने का प्लान है। जिससे उद्यमी प्रदर्शनी लगाने व अन्य कार्यों के लिए उपयोग कर सकेंगे माना जा रहा है कि इस योजना को शहर से गुजरने वाले किसी हाईवे के किनारे भी लाया जा सकता है, ताकि लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी बेहतर हो सके और व्यापारियों को आसानी हो।