दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गाजियाबाद के मोदीनगर में एक कार की टक्कर से कावड़ खंडित हो गई। इसके बाद मौके पर कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया और कार चालक के साथ मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान काफी देर तक मौके पर हंगामा चलता रहा और नाराज कावड़ियों ने वहां जाम लगा दिया। इस मामले की सूचना पर पहुंची मोदीनगर पुलिस ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझने का प्रयास किया, मगर कावड़िया काफी देर तक नहीं माने। पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद कावड़िया शांत हुए। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
कार चालक के साथ मारपीट
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के रहने वाले अनुज, ओम और हरकेश अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार से जल लेकर जा रहे थे। बीती रात वह दिल्ली मेरठ हाईवे पर मोदीनगर के राज चौपले पर पहुंचे। वहीं, एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की टक्कर के कारण उनकी कावड़ खंडित हो गई और कांवड़ियां नाराज हो गए। बताया गया है कि इसके बाद कावड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी।
दिल्ली मेरठ हाईवे पर लगाया जाम
घटना के बाद मौके पर काफी हंगामा हो गया। नाराज का कांवड़ियों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर भी जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मोदीनगर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को शांत किया। इस दौरान पुलिस ने घायल कार चालक को भी उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़ियों को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया और यातायात को फिर से बहाल किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Noida News: नोएडा में डबल एनकाउंटर, दो बदमाश हुए पुलिस की गोली का शिकार