गाजियाबाद के मोदीनगर में बुधवार रात कार सवार कारोबारी को गोली मार दी गई। गोली कारोबारी के चेहरे को चीरते हुए पार हो गई। बताया जा रहा है कि कारोबारी के एक दोस्त ने ही उन्हें गोली मारी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हए कारोबारी के मेरठ रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दोस्त ने रखता है रंजिश
मोदीनगर कस्बे की नंदनगरी कॉलोनी में रहने वाले राहुल मावी परिवार के साथ रहते हैं। राहुल मावी जेसीबी और हाईड्रा आदि का कारोबार करते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इन दिनों राहुल का अपने एक दोस्त से किसी बात पर विवाद चल रहा है। इसी वजह से दोस्त राहुल से रंजिश रखता है।
#गाजियाबाद #मोदीनगर थाने क्षेत्र स्थित नंद नगरी कॉलोनी में युवक को मारी गोली। @Uppolice @ghaziabadpolice @DCPRuralGZB #UttarPradesh #ViralVideo #news#breakingnews pic.twitter.com/uiBA2MzmH5
— Bittu Pandit Reporter (@BittuPa76040164) July 9, 2025
---विज्ञापन---
विरोध करने पर मार दी गोली
आरोपी आए दिन उसका पीछा करता है। बुधवार रात करीब 8 बजे राहुल मावी कार से घर लौट रहा था। घर से करीब 20 मीटर दूरी पर आरोपी ने उसे जबरन रोक लिया। आरोपी ने राहुल के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। जब राहुल ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
चेहरे के आरपार हो गई गोली
इस संबंध में गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि घायल राहुल को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया है। गोली राहुल के चेहरे के आर-पार हो गई है। राहुल की हालत चिंतानजक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।