Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास को रफ्तार देने के लिए एक नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जीडीए द्वारा शहर के सभी 8 जॉन को सेक्टर में विभाजित करके विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। इसी पर काम करते हुए पहले जॉन एक को 4 सेक्टर में विभाजित करके विकास कराया जा सकता है। इस दौरान यहां पर अवैध निर्माण पर लगाम लगाने और सेक्टरों में साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अवैध निर्माण पर भी रखी जाएगी नजर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 8 जॉन शामिल है। इन 8 जॉन में जीडीए की अलग-अलग अनुभाग की टीम अपना कार्य करती है, मगर इसके बाद भी लोगों को सुविधा मिलने में देरी हो रही है। इसी रफ्तार को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा योजना पर काम किया जा रहा है। फिलहाल इस योजना को जॉन 1 में लागू किए जाने का प्लान है। इस जॉन में सही तरीके से योजना काम करती है, तो उसके बाद अन्य जॉन में भी इसे लागू किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस योजना के लागू होने से शहर में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण को ओर भी योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जा सकेगा। इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण पर भी नजर रखी जाएगी।
पहले जॉन एक में किया जाएगा लागू
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने फिलहाल जॉन 1 को 4 सेक्टर में विभाजित करके सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि जॉन 1 में नंदग्राम और राजनगर एक्सटेंशन सहित आसपास के अन्य गांव भी शामिल है। इसके बाद इन क्षेत्रों को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा, ताकि विभाग की टीम क्षेत्र में काम कर सकें। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तैनात विभाग के अधिकारियों का दायित्व होगा कि वह सुपरवाइजर द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट की समीक्षा करें। इसके अलावा जीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर यहां का निरीक्षण करेंगे।