Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास को लेकर विभिन्न योजनाएं और प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं। जिनमें से एक नई योजना हरनंदीपुरम टाउनशिप भी है। इस टाउनशिप को बसाने की दिशा में भी जीडीए ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है। इस टाउनशिप के विकास के लिए हाल ही में जीडीए द्वारा 5 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। यह जमीन 37 किसानों से 32 करोड रुपए में खरीदी गई है। इसके अलावा टाउनशिप के लिए अन्य जमीन खरीदने के लिए भी जीडीए के अधिकारी लगातार किसानों से संपर्क कर बात कर रहे हैं।
5 हेक्टेयर जमीन की कराई गई रजिस्ट्री
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के पास बसे 5 गांव की लगभग 333 हेक्टेयर जमीन हरनंदीपुरम टाउनशिप के लिए किसानों से खरीदी जाएगी। हाल ही में गाजियाबाद आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरनंदीपुरम टाउनशिप को लेकर दिसंबर माह तक सभी जमीनों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए थे। बताया गया है कि हाल में जीडीए द्वारा 5 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है। यह जमीन 37 किसानों से 32 करोड रुपए में खरीदी गई है।
बाकी जमीन के लिए किसानों से की जा रही बात
बताया गया है कि हरनंदीपुरम टाउनशिप को बनाने के लिए लगभग 333 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जाएगी। इसके लिए पांचों गांव के किसानों से जीडीए के अधिकारी लगातार बात कर रहें हैं। हरनंदीपुरम टाउनशिप योजना को लेकर 400 करोड रुपए शासन की ओर से मिल गए हैं। इस पूरी योजना पर लगभग 1200 करोड रुपए खर्च किए जाने का अनुमान है। फिलहाल हरनंदीपुरम टाउनशिप को लेकर अधिकारी लगातार किसानों से बात कर रहे हैं और इस योजना को रफ्तार देने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।