उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान लगभग 34 महीने जेल में बिताकर हाल ही में रिहा हुए। जेल से बाहर आते ही आजम खान फिर से राजनीति के केंद्र में वापस लौट आए हैं और लगातार सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। हाल ही में, आजम खां अपनी रिहाई के बाद बेटे अब्दुल्ला आजम, बेटी और समर्थकों के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने औलिया मस्जिद में शुक्राने की नमाज भी अदा की।
इस दौरान आजम खां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ मुर्गी, बकरी, किताब, फर्नीचर और यहां तक कि गहनों की चोरी जैसे तमाम मामले गड़े गए। वे कहते हैं, हम चौथी बार मिनिस्टर थे। जेट सिक्योरिटी थी। क्या हम शराब की दुकान लूटेंगे? उन्होंने यही सवाल उठाते हुए राजनीति के गिरते हुए स्तर पर दुख जताया। जाहिर है चोर को नहीं होना चाहिए। मुर्गी चोरी कराई है। मैंने की भी नहीं है। वरना मुर्गी तो मिल जाती मुझे।
पूरा मामला समझने के लिए देखिए पूरी वीडियो…









