Famous YouTuber Abdullah Pathan FIR Files: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बॉडी बिल्डर अब्दुल्ला पठान एक फेमस यूट्यूबर है। सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अब्दुल्ला पठान मुश्किल में घिर गए हैं। यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस में पुलिस में केस दर्ज हुआ है। अब्दुल्ला पठान के इस मुसीबत में अपने एक वायरल वीडियो की वजह से फंसे है। वीडियो में अब्दुल्ला पठान को यूपी पुलिस की वर्दी पहन कर स्टंट करना काफी भारी पड़ गया।
क्या है वायरल वीडियो में
इस वायरल वीडियो में यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान 10-15 से ज्यादा बाउंसरों के साथ रोड पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अब्दुल्ला पठान के बाउंसरों ने अपने हाथ में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पकड़ा हुआ है। इस वीडियो में अब्दुल्ला पठान और उनके साथी यूपी पुलिस की वर्दी पहने दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब्दुल्ला पठान की इस वीडियो को फैंस की तरफ से काफी पसंद किया गया है। लेकिन इसी वीडियो की वजह से यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाने में IPC की धारा 171 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर अब्दुल्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान फरार है।
यह भी पढ़ें: UP के दामाद बनेंगे पंजाब के Handsome मंत्री; दुल्हन और रोके की तस्वीरें, शादी का कार्ड आया सामने
यूट्यूबर के दवाखाना पर छापेमारी
बता दें कि, यूट्यूब पर फेमस होने के बाद अब्दुल्ला पठान ने मुरादाबाद में एक दवाखाना खोला है। जानकारी के अनुसार, इस दवाखाना में पंजीकरण के बिना ही लोगों को दवाइयां दी जा रही थी। इसी सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब्दुल्ला पठान के इस दवाखाने पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी जाएगी।