Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाले ठेली-पटरी और अस्थायी दुकानों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई तेज हो गई है. सोमवार को अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने चार मूर्ति चैक से एक मूर्ति चैक तक विशेष अभियान चलाकर 12 से अधिक ठेली-पटरी और झुग्गियों को हटाया व जब्त किया. यह अक्सर जाम का कारण बनते थे. प्राधिकरण को लगातार इस संबंध में शिकायत मिल रही थी सोमवार को प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए सभी को हटा दिया है.
बेहतर हुई ट्रैफिक व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात को सुगम बनाना है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध दुकानें और ठेले यातायात में बाधा उत्पन्न करते हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है. कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने किया, जबकि मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता सहित अर्बन सर्विसेज विभाग की पूरी टीम मौजूद रही.
नहीं होने दिया जाएगा अतिक्रमण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी कीमत पर ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. अतिक्रमण होने की स्थिति में प्राधिकरण की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण की तरफ से ठेली पटरी वालों को चेतावनी दी गई है कि उनके लिए आवंटित वेंडर जोन में ही वह ठेली लगाएं. यदि कोई सड़क पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में पराली जलाने वालों पर लगेगा Heavy जुर्माना, सैटेलाइट से होगी निगरानी