---विज्ञापन---

अवैध खनन…ट्रस्ट बनाकर निवेश… हाजी इकबाल ने काली कमाई से ऐसे बनाई 4400 करोड़ की अकूत संपत्ति

ED Seized Former BSP MLC Haji Iqbal Property: ईडी ने आज यूपी में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 4400 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई अवैध खनन से जुड़े मामले में की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 15, 2024 13:18
Share :
ED Seized Haji Iqbal Property in Saharanpur
बसपा का पूर्व MLC हाजी इकबाल

ED Seized Haji Iqbal Property in Saharanpur: यूपी में खनन माफिया और बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध खनन मामले में की है। ईडी ने पूर्व एमएलसी की सहारनपुर में स्थित 121 एकड़ जमीन और ग्लोकल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग को सीज कर लिया है। ये यूनिवर्सिटी इकबाल के भाई और बेटे संभाल रहे थे। बता दें कि मोहम्मद इकबाल कई महीनों से फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार वह अभी अरब देशों में हैं। इकबाल के खिलाफ देश की कई एजेंसियां जांच कर रही है। उस पर मनी लाॅन्ड्रिंग और अवैध खनन के गंभीर आरोप हैं।

ऐसे में अवैध खनन मामले में ईडी के जोनल कार्यालय ने यह कार्रवाई की है। ईडी के अनुसार ग्लोकल यूनिवर्सिटी को अब्दुल वहीद एजुकेशनल और चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए चलाया जा रहा था। इसका नियंत्रण और प्रबंधन परिवार के सदस्यों द्वारा किया जाता है। बता दें कि ईडी ने 10 साल पहले इकबाल के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई खनन घोटाले की एफआईआर को आधार बनाकर जांच शुरू की थी। यह मुकदमा सहारनपुर में खनन के पत्तों में हुई धांधली से जुड़ा था।

---विज्ञापन---
Glocal University Courses, Fees, Admissions 2024, Ranking, Placements

इसी ग्लोकल यूनिवर्सिटी को ईडी ने किया सीज

अवैध खनन से की काली कमाई

ईडी की जांच में सामने आया कि सभी खनन फर्मों का स्वामित्व और संचालन मोहम्मद इकबाल के पास था। इकबाल और उसके करीबियों की कंपनियां सहारनपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन करती थी। इन कंपनियों के साथ इकबाल ने करोड़ों रुपए का लेनदेन किया था। जबकि इनसे उसका कारोबारी संबंध नहीं था। इकबाल ने इस कमाई की जानकारी आयकर विभाग से छुपाई थी। इसके बाद इकबाल ने इस सारी अवैध कमाई को अब्दुल वहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी थी। वहीं अधिकांश राशि कर्ज और दान के तौर पर दी गई थी। बाद में इकबाल ने इसी पैसे से यूनिवर्सिटी के लिए जमीन खरीदी और बिल्डिंग बनाई।

बेटे और भाई जेलों में बंद

ईडी की जांच के अनुसार इकबाल ने ट्रस्ट के खातों में 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। ऐसे में आज की बाजार कीमत के आधार पर इन संपत्तियों की कीमत 4400 करोड़ रुपये से अधिक है। बता दें कि पूर्व एमएलसी के घर के अधिकांश सदस्य फिलहाल फरार हैं। वहीं इकबाल के भाई और चार बेटे यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः खाकी हुई बदनाम, छेड़खानी मामले में रिश्वत लेता दारोगा CCTV में हुआ कैद, सामने आया Video

ये भी पढ़ेंःलखनऊ में महिला चोर गैंग: दिन में कूड़ा बीनने के बहाने रेकी, रात में हथियारों के साथ लूट; डॉक्टर के घर वारदात

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 15, 2024 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें