Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-1 स्थित 7 एवेन्यू सोसायटी में सोमवार को एक संदिग्ध घटना सामने आई. सोसायटी में फ्लोर की सफाई करने वाले दो कर्मचारियों ने एक बंद फ्लैट को डुप्लिकेट चाबी से खोलने की कोशिश की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
घर पर नहीं थे मालिक
जब फ्लैट मालिक घर पर नहीं थे उसी दौरान सफाईकर्मी वहां पहुंचे और डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे. उनकी इस हरकत पर एक जागरूक पड़ोसी की नजर पड़ी, जिसने तुरंत सुरक्षा गार्ड और सोसायटी प्रबंधन को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: नोएडा की नामी हाउसिंग सोसायटी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सोसायटी के निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
कहां से आई चाबी
सवाल ये है कि दोनों कर्मचारियों के पास आखिर ऐसी चाबी कहां से आई जो दोनों फ्लैट का ताला खोलने लगे. आशंका है कि दोनों कई दिनों से फ्लैट की रेकी कर रहे थे. मौका पाते ही दोनों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ेगा नया एक्सप्रेसवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी