---विज्ञापन---

‘एक हसीना दो दीवाने’…खूनी अंजाम! दोस्त ने प्यार में अंधे होकर दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

young man shot dead by his friend: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बेहद चौकाने वाला माामला सामने आया है, जहां पर प्यार मोहब्बत की वजह से एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि दोनों युवक, एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बारे में उनको पता […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Oct 8, 2023 12:06
Share :
Uttar Pradesh News, Aligarh News, Hindi News, Crime news,

young man shot dead by his friend: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बेहद चौकाने वाला माामला सामने आया है, जहां पर प्यार मोहब्बत की वजह से एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि दोनों युवक, एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बारे में उनको पता चला तो दोनों के बीच मारपीट हुई, इसके बाद एक दोस्त ने दूसरे को गोली मार दी। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई।

मामला अलीगढ़ में देहली गेट थाना इलाके के आदर्श नगर का है। मृतक के दोस्त ने पुलिस को बताया, कि आर्यन और बबलू दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह को लेकर उनके बीच पहले भी झगडा हो चुका था, बबलू ने बहुत बार आर्यन को समझाया, लेकिन इसके बावजूद भी आर्यन लगातार उस लड़की से मिलता रहा, इस बात से नाराज होकर बबलू ने आर्यन को जान से मारने की राजिश रची।

गोलीकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक के पास खड़े होकर तीन लड़के आपस में बात कर रहे थे, उसी दौरान दो लड़के वहां आए और पहले युवक को चांटा मारा, उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

First published on: Oct 08, 2023 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें