---विज्ञापन---

हाई वोल्टेज ड्रामा! बिना शादी 9 साल जिससे मनाई ‘सुहागरात’, वो दुल्हन बन लेकर पहुंची बैंड बाजा बारात

UP Sonbhadra Marriage Fraud Video: प्रेमी 9 साल से शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था। अब शादी करने का दबाव बनाया तो मुकर गया। प्रेमिका दुल्हन बनकर बैंड बाजा लेकर उसके घर पहुंच गई। इसके बाद जो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, वह सभी ने देखा, आप भी देखिए।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 28, 2024 14:32
Share :
UP Sonbhadra Marriage Fraud
महिला ने प्रेमी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

Girl Friend High Voltage Drama: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। 3 बच्चों की मां दुल्हन बनकर ढोल नगाड़ों के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वह उससे शादी करने पर अड़ी थी। प्रेमिका को देखकर प्रेमी के होश उड़ गए। उसने प्रेमिका को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपने घर वापस नहीं गई, बल्कि शादी करने की तैयारी करने लगी।

प्रेमिका की हरकतें देखकर प्रेमी ने फोन करके पुलिस बुला ली। वहीं उसके परिजन हंगामे से परेशान होकर घर छोड़कर चले गए। हंगामा और ढोल नगाड़ों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी जमा हो गए। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला ने आरोप लगाया कि 9 साल से प्रेमी उसे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है। रायपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव खलियारी का मामला है।

---विज्ञापन---

 

अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेज दिया

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि साल 2014 में वह प्रेमी से मिली थी। वह और उसका प्रेमी शादीशुदा है। उसने मंदिर में मांग भरकर उससे शादी की और शारीरिक संबंध भी बनाए। 9 साल से दोनों के बीच संबंध हैं। एक दिन उसने शारीरिक शोषण करते हुए का वीडियो बनाकर पति को भेज दिया। उसने विरोध किया तो वह धमकाने लगा।

वहीं पति ने भी उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने प्रेमी को उसे अपने साथ रखने को कहा, लेकिन उसने कहा कि वह शादीशुदा है। उसके बच्चे हैं तो वह उसे साथ नहीं रख सकता। काफी कहने के बाद भी वह नहीं माना। विरोध करने पर उसने शादी से इनकार कर दिया। वह कहता है कि सबूत दिखाओ कि हमने शादी की।

यह भी पढ़ें:बिस्तर पर वो ‘पत्नी’ थी, नहीं भरा मांग में सिंदूर; शादी का डाला दबाव तो 2 बच्चियों समेत तीनों को दी खौफनाक मौत

पुलिस और SP ने नहीं लिया कोई एक्शन

पीड़िता के अनुसार, उसने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वह पिछले एक महीने से इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही है। SP को भी शिकायत दी, लेकिन वहां से भी सिर्फ आश्वासन मिली। इसलिए वह दुल्हन बनकर बैंड बाजा बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई, ताकि उसकी असली चेहरा दुनिया के सामने आए।

यह भी पढ़ें:गंदी डिमांड! पुलिस वाला बोला- बहुत खूबसूरत हो, रात रंगीन कर दो हमारी, फिर जाने देंगे पिता-बहन को

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 28, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें