---विज्ञापन---

मुंह-नाक में रेत भरी और 10 रुपये के लिए 11 साल के बच्चे को दी खौफनाक मौत, यूपी के मुरादाबाद की घटना

Child Murder in Moradabad UP: यूपी के मुरादाबाद में एक स्विमिंग पूल के मालिक ने 10 रुपये नहीं देने पर 11 साल बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पुलिस ने पूल मालिक के बेटे को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 28, 2024 11:38
Share :
Prank Turns Fatal in Satara
फेक इंस्टा आईडी के चक्कर में लड़की ने दी जान

Child Murder for 10 Rupees in Moradabad UP: यूपी के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां एक स्विमिंग पूल के मालिक ने पैसे नहीं देने पर 10 साल के किशोर को गला घोटकर मार डाला। इतना ही नहीं किशोर की हत्या के बाद मालिक पिता-पुत्र ने किशोर के मुंह और नाक में भी रेत भर दी। इसके बाद किशोर के शव को पास के ही खेत में फेंक दिया। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मालिक के बेटे को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार राजकुमार और उसके बेटे वीरपाल ने खेत में अवैध स्विमिंग पूल बना रखा है। पूल में स्विमिंग करने के 10 रुपये लिए जाते हैं। ऐसे में गांव में रहने वाले दिवंगत संजय यादव का बेटा आयुष रोजाना पूल में जाता था। वह अक्सर बिना रुपये दिए ही भाग जाता था। 26 जून, बुधवार शाम को भी आयुष नहाने का कहकर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह नहीं पहुंचा तो मां सीमा को चिंता हुई। वह उसे स्विमिंग में देखने गई तो वहां उसका कोई सुराग नहीं लगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः रात रंगीन करनी है, बताओ कहां मिलोगी? लड़की से पुलिस वाले की गंदी डिमांड, पिता-बहन को आई थी छुड़ाने

मुंह में नाक व रेत भरकर हत्या की

इसके बाद सीमा यादव अपने परिजनों के साथ आसपास खेतों में आयुष की तलाश करने पहुंची तो पूल से लगभग 15 मीटर दूर खेतों में उसका शव बरामद हुआ। वहीं मामले में डीआईजी मुनिराज जी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और किशोर के बारे में उसकी मां से जानकारी ली। आयुष की मां सीमा ने आरोप लगाया कि स्विमिंग पुल के मालिक राजकुमार और उसके बेटे वीरपाल ने मुंह व नाक में रेत भरकर गला घोटकर हत्या कर दी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः जिस ‘चाहत’ से लव मैरिज, उसी के किए 4 टुकड़े, मुजफ्फरनगर के अरबाज ने पार की दरिंदगी की हद

पुलिस ने बताया कि आयुष की पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए वीरपाल को हिरासत में लिया है। जल्द ही उसके पिता को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 28, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें