Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक बार फिर से ड्रग्स की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 31 किलो ड्रग्स बरामद की है। पुलिस के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई गई है। साथ ही पुलिस ने मौके से तीन अफ्रीकी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 15 दिन पहले भी ग्रेटर नोएडा में छापा मारकर ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी थी।
ड्रग्स के साथ कच्चा माल भी बरामद
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के ओमेगा स्थित मित्रा सोसायटी में छापा मारा था। पुलिस ने यहां से 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है। पुलिस आयुक्त ने बताया है कि इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में कच्चा माल भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि हमने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी अफ्रीकी मूल के है।
#WATCH | Greater Noida, UP: Raids were conducted yesterday during which 30 kg 900 grams of MDMA drugs worth Rs 150 crores in the international market and a huge amount of raw materials were recovered. We have also arrested three people from the spot: Laxmi Singh, Police… pic.twitter.com/p7B6yDXuWK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 31, 2023
---विज्ञापन---
16 मई को भी पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में मारा था छापा
जानकारी के मुताबिक, 16 मई को भी नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर थीटा-2 में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने यहां से करीब 500 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। पुलिस की ओर से बताया गया था कि यहां ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने यहां से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी जेल में हैं।
इन एंगल से भी पुलिस कर रही है जांच
नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि पुलिस इस कार्रवाई के बाद सभी एंगल से जांच कर रही है। सभी आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के खातों को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस आतंकी गतिविधियों के नजरिए से भी जांच को आगे बढ़ा रही है।