---विज्ञापन---

घर में घुसे कोबरा को भगाने के लिए जलाए थे कंडे, थोड़ी देर बाद सब कुछ जलकर हो गया राख

Drive Away Cobra Family Smoke House In UP: यूपी के बांदा में एक घर में कोबरा सांप के घुसने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसको भगाने के लिए घर में धुआं किया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 30, 2023 10:13
Share :
Drive Away Cobra Family Smoke House In UP
Drive Away Cobra Family Smoke House In UP (Pic Credit- Google)

Drive Away Cobra Family Smoke House In UP: यूपी के बांदा में एक घर में कोबरा सांप के घुसने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसको भगाने के लिए घर में धुआं किया। धुआं करने के कुछ देर बाद ही घर आग से जलकर स्वाहा हो गया। परिवार के लोगों की चीख-पुकार सुन गांव के लोग भी वहां आ गए। मामला गिरवां थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव का है।

कोबरा सांप को भगाने के लिए घर में जलाए थे कंडे

जानकारी के अनुसार यहां सुबह राजकुमार नामक ग्रामीण के घर कोबरा सांप निकल आया। उसे देखते ही घर में कोहराम मच गया। घर से कोबरा को भगाने के लिए कंडे जलाकर धुआं कर दिया गया। लेकिन इसके कुछ देर बार घर में आग लग गई। घर जलता देख परिवार ने चीख पुकार मच मई इसके बाद कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

---विज्ञापन---

जेवर और अनाज जलकर हुए राख

घर को आग की लपटों में गिरा देख ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर इस दौरान घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से घर में रखे जेवर और अनाज जलकर राख हो गया। घर में पत्नी और 5 बच्चे हैं। इनका भरण-पोषण कैसे करूंगा इसकी बात की चिंता हो रही है। फिलहाल गांव में लेखपाल समेत कई अधिकारी अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 30, 2023 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें