Dhami On UCC Row: समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला। ओवैसी की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण बजट में 40 प्रतिशत की कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग जिन्ना-प्रकार की संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं।
उत्तराखंड के सीएम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ओवैसी जैसे लोग जिन्ना जैसी संस्कृति को आगे बढ़ाते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। भारत को दुनिया भर में पहचान मिल रही है।
#WATCH | Delhi | People like Owaisi push forward Jinnah-type culture. Under the leadership of PM Modi, the country has been moving forward. India is being recognised worldwide: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami on AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/yvkClhixrr
— ANI (@ANI) July 1, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने कहा था- देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता
बता दें कि पिछले मंगलवार को भोपाल में भाजपा के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी की ओर से यूसीसी की जोरदार वकालत करने के बाद विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि देश दो कानूनों पर नहीं चल सकता।
असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि वह मुसलमानों को निशाना बनाना चाहते हैं और ‘हिंदू नागरिक संहिता’ लाना चाहते हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों पर की गई टिप्पणी को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
हैदराबाद के सांसद ने गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि सभी मुसलमान गरीब हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो मुसलमान उच्च वर्ग से हैं और वे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी से संबंधित हिंदुओं की तुलना में अधिक गरीब हैं। उन्होंने यह भी सवाल किया कि सत्तारूढ़ भाजपा पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण का विरोध क्यों कर रही है?