Uttar Pradesh Greater Noida (जुनेद अख्तर) : ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पहल की है। सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग उद्यमियों और उनके संगठनों के साथ अब नियमित तौर पर बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि सोमवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस बैठक में एसीईओ ने औद्योगिक सेक्टरों में विकास कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
औद्योगिक सेक्टरों की व्यवस्था होगी दुरुस्त
सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में और ओएसडी नवीन कुमार सिंह की मौजूदगी में प्राधिकरण कार्यालय में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ग्रेटर नोएडा के साथ हुई, जिसमें उद्यमियों की तरफ से साफ-सफाई को बेहतर कराने की मांग की। सौम्य श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सन्नी यादव को औद्योगिक सेक्टरों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अथॉरिटी के इस कदम से ग्रेटर नोएडा के 50 हजार से अधिक उद्यमियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
सूरजपुर-कासना रोड की होगी मरम्मत
उद्यमियों ने बैठक में सूरजपुर-कासना रोड की मरम्मत कराने की मांग भी एसीईओ के समक्ष रखी। परियोजना विभाग की तरफ से उद्यमियों को बताया गया कि इस रोड की मरम्मत जल्द कराने की योजना है। इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। गांवों के सीवर कनेक्शन की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया, जिससे गांवों से जुड़े औद्योगिक सेक्टरों में सीवर की समस्या न हो। उद्यमियों की मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई के आश्वासन दिए गए।
नियमित तौर पर होगी बैठक
एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा है कि सीईओ के निर्देश पर सोमवार को उद्यमियों के साथ बैठक की गई है। पहली बैठक में उद्यमियों ने अपनी कई समस्याओं को सामने रखा। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब नियमित तौर पर बैठक कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।