---विज्ञापन---

Delhi-NCR News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए इन रूट्स को करें फॉलो

Delhi-NCR News: नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने 'परिनिर्वाण दिवस' (9 अक्टूबर) के अवसर डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 00:03
Share :
Delhi-NCR News:नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जाम से बचने के लिए इन रूट्स को करें फॉलो

Noida traffic police announces traffic diversions: पूरे देशभर में दलित नेता कांशी राम की पुण्यतिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के साथ नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने ‘परिनिर्वाण दिवस’ (9 अक्टूबर) के अवसर पर डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की। ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि इस दौरान नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर भारी मात्रा में भीड़ जुटेगी।

दलित प्रेरणा स्थल के पास हो सकती है भीड़भाड़

नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, अगर दलित प्रेरणा स्थल के पास भीड़भाड़ होती है तो नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्जन किया जाएगा।पुलिस ने कहा कि सेक्टर 37 से यह यातायात अट्टा चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोल चक्कर और आगे अपने गंतव्य की ओर जा सकता है।

---विज्ञापन---

प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 4 के लिए रूट्स किया जाएगा डायवर्ट

इसके अलावा यदि दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 4 के पास भीड़भाड़ देखी जाती है, तो यातायात को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 की ओर मोड़ दिया जाएगा और आगे रजनीगंधा चौक और सेक्टर 15 गोल चक्कर या सेक्टर 18 के पास एलिवेटेड कॉरिडोर की ओर भेजा जाएगा ताकि वह अपने डेस्टिनेशन की ओर जा सके।

पार्किंग व्यवस्था का किया गया इंतजाम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वालों के लिए, डीएनडी या फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास भीड़भाड़ होने की स्थिति में सेक्टर 14ए के पास फ्लाईओवर से ट्रैफिक डायवर्जन होगा। पुलिस ने आगे कहा कि ​​दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था सभी बसें डीएनडी टोल प्लाजा के पास पार्क की जाएंगी।

---विज्ञापन---

लोगों से नियमों का पालन करने का आग्रह

साथ ही परी चौक या सेक्टर 37 या ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर से आने वाले सभी हल्के वाहन दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 1 के पास वाहन पार्क कर सकेंगे। साथ कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आने वाले सभी हल्के वाहनों को फिल्म सिटी के पास मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क किया जा सकता है। पुलिस ने कहा कि कालिंदी कुंज मार्ग से आने वाले हल्के वाहनों को सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल की भूमिगत पार्किंग में पार्क किया जा सकता है। साथ ही यातायात पुलिस ने जनता से अपने डेस्टिनेशन तक आने-जाने में किसी भी परेशानी से बचने के लिए सड़क नियमों और डायवर्जन का पालन करने का आग्रह किया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 12:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें