---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Crime News: विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हो जाएं सावधान! नोएडा पुलिस ने किया बड़ा पर्दाफाश

Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की थाना फेस-दो पुलिस ने देश और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग क्यूकर, शाइन और ओलेक्स की साइट से लोगों का नंबर लेकर उनको नौकरी का झांसा देते थे। […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 18, 2023 17:45
Crime News, Noida police, Job Abroad, Noida Crime News, UP News

Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा की थाना फेस-दो पुलिस ने देश और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग क्यूकर, शाइन और ओलेक्स की साइट से लोगों का नंबर लेकर उनको नौकरी का झांसा देते थे।

ये सामान हुआ बरामद

नोएडा पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 5 स्मार्टफोन और 9 की पेड मोबाइल फोन और 5 लाख 500 रुपये नकद बरामद किए हैं। थाना फेस-2 प्रभारी ने बताया कि पीड़ित लोकेश शर्मा ने कुछ दिन पहले उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को लेबर चौक से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान राजवीर सिंह, नितिन, निकेतन भाटी, रिंकू के रूप में हुई है।

---विज्ञापन---

गिरोह का मास्टर माइंड है राजवीर

आरोपी राजवीर गिरोह का मास्टर माइंड है। ये लोग प्लाट नंबर-392 द्वितीय तल, शक्ति खंड-4 थाना इंद्रापुरम जिला गाजियाबाद में ऑफिस खोल रखा था। यहीं से ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था। राजवीर ऑनलाइन क्विकर शाइन, ओएलएक्स की साइट से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले के रिज्यूम और मोबाइल नंबर लेता था।

फर्जी इंटरव्यू भी कराते थे

उनको फोन करके नौकरी का झांसा देता था। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म, नियुक्ति पत्र तैयार करना और इंटरव्यू भी लेता था। नितिन उन लोगों को कॉल कराता था। नितिन उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगता था। ये पैसा निकेतन और रिंकू के माध्यम से उपलब्ध कराए गए खातों में ट्रांसफर करवाते थे। फिर आरोपी एटीएम व मनी ट्रांसफर से पैसा निकाल कर बांट लेते थे।

---विज्ञापन---

हर दो महीने में मोबाइल फोन और ऑफिस बदलते थे

पुलिस और कोई सर्विलांस सिस्टम इनको ट्रैक नहीं कर पाए। इसके लिए हर सप्ताह मोबाइल, सिम और ई-मेल आईडी बदल लेते थे। हर दो महीने में अपना ऑफिस भी शिफ्ट कर देते थे। इन गतिविधियों का संचालन गाजियाबाद में किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इनका सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 18, 2023 05:45 PM

संबंधित खबरें