Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह अब एक शिक्षा के क्षेत्र में नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है।
सपा की सांसद से हुई है सगाई
रिंकू सिंह को ये नियुक्ति राज्य सरकार की उस नीति के तहत दी जा रही है जिसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानपूर्वक शासकीय सेवाओं में स्थान दिया जा रहा है। बता दें कि क्रिकेटर रिंकू सिंह भारतीय टी-20 टीम के सदस्य हैं। मूल रूप से अलीगढ़ निवासी रिंकू सिंह की हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हुई है। पिछले दिनों मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती के खाली पदों को भरने के लिए चयन समिति की बैठक हुई।
इन खिलाड़ियों की होगी नियुक्ति
इस बैठक के दौरान खाली पदों के सापेक्ष 7 खिलाड़ियों व एथलीट को विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की संस्तुति की गई। इसमें रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा विभाग में बीएसए, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को गृह विभाग में पुलिस उप अधीक्षक, हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति की संस्तुति की गई। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को रिंकू सिंह को नियुक्ति के संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी दस्तावेज शासन को उपलब्ध करने को कहा है।
RINKU SINGH AS BSA 🚨🇮🇳
The state government is set to appoint Rinku Singh as a Basic Education Officer (BSA) in recognition of his contribution and for bringing glory to the nation! 🏏✨---विज्ञापन---From smashing sixes to inspiring millions — Rinku’s journey keeps getting better! 🙌🔥… pic.twitter.com/DCOpN0lZs2
— Cricadium (@Cricadium) June 25, 2025
अब फरवरी में होगी रिंकू और सरोज की शादी
वहीं, क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी टलने की सूचना मिली है। दोनों के घरों में तैयारियां चल रही थीं। शादी की तारीख टल जाने से तैयारियां भी रोक दी गई हैं। वाराणसी के होटल ताज में आने वाले 18 नवंबर को क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी होनी थी। बताया जा रहा है कि नवंबर में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में रिंकू सिंह की व्यवस्तता के कारण यह शादी टाल दी गई है। होटल की बुकिंग को फरवरी माह के अंत में कर दिया गया है।