UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क (दुधवा टाइगर रिजर्व) में पांच बाधों की मौत हो चुकी है। अब सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने वन मंत्री समेत उच्चाधिकारियों से मामले में पूरी जानकारी तलब की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल नेशनल पार्क के लिए रवाना किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन मंत्री, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वन विभाग के अन्य अधिकारियों को तुरंत दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जाने और जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले एक माह में दुधवा टाइगर पार्क में पांच बाघों की मौत हो चुकी है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes cognizance of the news of the death of tigers in Dudhwa National Park and instructs the Forest Minister, Additional Chief Secretary of Forest and other officers of the Forest Department to immediately go to Dudhwa National Park and conduct a… pic.twitter.com/RSUqxA2t2l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 9, 2023
---विज्ञापन---
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जब बाघों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 3 जून को पार्क में मरी एक बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया था। रिपोर्ट में सामने आया कि उसके पेट में पानी की एक बूंद भी नहीं थी। इसके कारण वो कमजोर हो गई और अपने लिए शिकार भी नहीं पकड़ पा रही थी।
जांच में जुटा सरकारी अमला
बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व करीब 884 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां बाघों समेत अन्य कई वन्य जीव रहते हैं। वन विभाग भी इस बात पर परेशान है कि जंगल में पानी और शिकार की कोई कमी नहीं है, इसके बाद भी बाघों की मौत क्यों हो रही है। लिहाजा सरकारी अमला पूरे मामले की जांच में जुट गया है।