Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को सीएम योगी ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर तैयार हुए फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी है। इस दौरान सीएम ने लाभार्थियों के बच्चों से बातें और उन्हें चॉकलेट आदि दिए। पीएम आवास योजना के तहत योगी सरकार ने यहां 76 फ्लैट तैयार किए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम योगी ने प्रयागराज में फ्लैटों की चाबियां सौंपने के अलावा 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम योगी ने फ्लैटों की साइट पर बच्चों के साथ बातचीत की। इसके बाद सीएम ने फ्लैटों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों से कहा- अपने-अपने क्षेत्रों में यही काम करें अधिकारी
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज प्रयागराज से एक अनूठी पहल को आगे बढ़ाया गया है। माफिया से जब्त की गई जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत बने फ्लैटों की चाबियां 76 परिवारों को सौंपी जा रही हैं।
सीएम ने कहा कि ये वही प्रदेश है, जहां 2017 से पहले माफिया गरीबों, व्यापारियों और सरकार की जमीन पर कब्जा कर लेते थे, लेकिन अब माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर हाउसिंग यूनिट बनाई जा रही हैं। मैं आज सभी अधिकारियों से कहता हूं कि अपने-अपने क्षेत्र में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर ऐसी ही आवास इकाइयों का निर्माण करें। इससे लोगों में विश्वास पैदा होगा।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath says, "…A unique initiative has been taken forward today, from Prayagraj. Keys to flats, built under Pradhan Mantri Awas Yojana, on the land confiscated from the mafia are being handed over to 76 families…This is the same state where prior to… pic.twitter.com/OVbPRaxSQu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
दिसंबर 2021 में रखी गई थी आधारशिला
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर, 2021 को प्रयागराज के लूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर इस किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी थी। अधिकारियों ने बताया है कि वर्ष 2020 में इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था।
अधिकारियों ने कुछ दिन पहले कहा गया था कि यह परियोजना जिला शहरी विकास प्राधिकरण (डूडा) की ओर से पीएम आवास योजना के तहत शुरू की गई थी। दो ब्लॉकों में 76 फ्लैट बनाए गए हैं। एएनआई से बात करते हुए एक लाभार्थी ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे अपना घर मिलेगा। अब कोई मुझे यहां से जाने के लिए नहीं कहेगा।
दो ब्लॉकों, चार मंजिला इमारत में 76 फ्लैट
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दो ब्लॉकों में बनी इमारत चार मंजिला है। इसमें एक फ्लैट की कीमत 7.5 लाख रुपये है, जबकि गरीब लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये रकी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 76 फ्लैटों को खरीदने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।
#WATCH | Prayagraj | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath interacts with children at the site of the flats that will be handed over to the poor shortly.
The flats have been built on land confiscated from slain gangster-turned-politician Atiq Ahmed, in Prayagraj. pic.twitter.com/EQ8VgKFJt3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
बसपा विधायक और मुख्य गवाह की हत्या का था आरोप
बता दें कि अतीक अहमद, वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोपी था। इसके अलावा अतीक, उसके भाई अशरफ समेत परिवार के सभी लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या उस वक्त हुई थी, जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी।