CM Yogi Gift for Devotees not Visited Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के संगम पर लगा धर्म का महापर्व खत्म हो चुका है। समापन के बाद भी हर जगह महाकुंभ की चर्चा हो रही है। 45 दिनों के इस पर्व पर देश के 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हालांकि भारी भीड़ के कारण कई लोग चाहकर भी प्रयागराज नहीं जा पाए। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है।
सीएम योगी ने दिया आदेश
योगी की घोषणा सुनने के बाद कई श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बेशक वो महाकुंभ में संगम स्नान नहीं कर सके, लेकिन अब वो घर पर ही संगम स्नान का लाभ उठा सकेंगे। खबरों की मानें तो सीएम योगी ने यूपी पुलिस को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत पुलिस त्रिवेणी संगम का जल घर-घर तक पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें- Special Buses on Holi: इन 13 शहरों के लिए रोजाना चलेंगी 400 बसें, दिल्ली तक अप डाऊन
मुरादाबाद से हुई शुरुआत
खबरों की मानें तो सीएम योगी ने यूपी पुलिस को आदेश दिया है कि त्रिवेणी संगम का पवित्र जल सभी श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाया जाए। पुलिस ने गंगा जल का वितरण भी शुरू कर दिया है। इस अनोखी पहल की शुरुआत यूपी के मरादाबाद से हुई है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में गंगा जल भरकर यूपी के मुरादाबाद लाया गया है। अब इस गंगा जल को मुरादाबाद में बांटा जा रहा है। संगम का पवित्र गंगा जल लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। हर कोई इस अवसर का लाभ उठाने को बेताब है।
#Mahakumbh
महाकुंभ नहीं पहुंचे पाए श्रद्धालुओं को योगी का तोहफाजो श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए घर-घर पहुंच रहा त्रिवेणी संगम का जल।#Mahakumbh #Prayagraj #CMYogi @CMOfficeUP @myogiadityanath @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/AxEnyCycZL
— Sakshi (@sakkshiofficial) March 3, 2025
प्रयागराज से आया 4,500 लीटर गंगा जल
रिपोर्ट्स की मानें तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी में प्रयागराज से 4,500 लीटर गंगा जल आया है। मुरादाबाद के बाद इसे सूबे के अन्य शहरों में भी बांटा जाएगा। पुलिस की निगरानी में यह गंगा जल घर-घर तक पहुंचेगा। सीएम योगी का यह अनोखा तोहफा देखकर लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं।
65 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
बता दें कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का भव्य आगाज देखने को मिला। 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। साधु, संतों से लेकर आम और खास लोगों ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। धर्म का यह महापर्व इतना भव्य था कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।
यह भी पढ़ें- Tajmahal Ticket Price Hike: ताजमहल की टिकट के दाम 4 गुना बढ़े, नाइट विजिट भी महंगी