उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के मौके पर गोरखपुर में इथेनाॅल प्लांट का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि यह सिर्फ एक डिस्टिलरी नहीं है, बल्कि एक इथेनॉल प्लांट है। इथेनॉल का इस्तेमाल सिर्फ कारों के लिए ही नहीं, बल्कि हवाई जहाजों के लिए भी किया जा रहा है। डीजल और पेट्रोल की जगह इथेनॉल का इस्तेमाल करने से विदेशी खर्च बचेगा और किसानों को भी फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिशेष गन्ना उत्पादन से इथेनॉल निकालने की अनुमति दी। जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हुआ, जो पहले 22 लाख लीटर था।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “This is not just a Distillery, but an ethanol plant… Ethanol is being brought to use to fuel not just cars, but also aeroplanes… Replacing diesel and petrol with ethanol will save foreign expenditure and also benefit the… https://t.co/f1Y4cVPd6B pic.twitter.com/ehMwpGrzBx
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 6, 2025
पीएम मोदी के आने के बाद शुरू हुआ काम
सीएम ने आगे कहा कि हमारे किसानों के उत्पाद का उपयोग इथेनाॅल बनाने में करें तो किसान समृद्ध होगा। उससे पेट्रोल और डीजल की बचत होगी। युवाओं को अपने घर में नौकरी और रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश में पिछले 8 साल से डबल इंजन की सरकार है। देश में पहले यह काम नहीं होता था। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद यह काम शुरू हुआ है। हमारे देश में जो सरप्लस गन्ना था उससे इथेनाॅल बनाने का काम शुरू हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि आज यूपी में 177 करोड़ लीटर इथेनाॅल का उत्पादन हो रहा है। इससे विदेशी मुद्रा की बचत हो रही है।
ये भी पढ़ेंः स्टूडियो में गाना कर देते थे डिलीट, ऐसा रहा हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का स्ट्रगल
सीएम योगी ने किया था लोकार्पण
सीएम ने कहा कि इसकी उत्पादन क्षमता पहले 3 लाख लीटर की थी। अब तीन चरणों में इसके विस्तार के बाद इसकी कुल उत्पादन क्षमता 10 लाख लीटर प्रतिदिन हो जाएगी। इस प्लांट का शिलान्यास मैंने ही किया था। अब इसका उद्घाटन करने का अवसर भी मुझे ही मिल रहा है। अब किसानों को दोगुनी आमदनी होगी।
ये भी पढ़ेंः LIVE देखें रामलला का सूर्य तिलक, ललाट पर 4 मिनट के लिए पड़ीं सूर्य की किरणें