---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

CM योगी का अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान, पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% का आरक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26वां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 26, 2025 12:55

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के दौरान अग्निवीरों को 20% का आरक्षण मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था। ऑपरेशन विजय के तहत दुश्मन को करारा जवाब मिला है। कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां दिन में भी तापमान माइनस डिग्री में रहता है। इसके बावजूद पाक भारतीय सेना की बहादुरी के सामने टिक नहीं पाया। 

---विज्ञापन---

उस वक्त पाक राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए थे। तब अमेरिका ने भारत पर प्रेशर बनाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वाजपेयी जी ने कहा कि चाहे कोई भी शक्ति हो, पर भारत किसी के सामने नहीं झुकने वाला है। 

षड्यंत्रों से सावधान रहना है- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करना है, तो हमें उन षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा जो हमें जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने का काम करते हैं। भारत कभी भी बल, बुद्धि और शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर नहीं रहा है, लेकिन जो लोग विकसित भारत देखना नहीं चाहते हैं, वो लोग भारत को हर तरह से बांटने का काम करते हैं।

गरीबों को कभी कोई सहानुभूति नहीं देता- CM योगी 

जो लोग भारत के साथ खड़ा नहीं होता है, उनके मन में किसी गरीब के लिए सहानुभूति नहीं है। उनकी सहानुभूति सिर्फ घुसपैठियों के लिए होती है, जो देश के लोगों  के अधिकारों को लूट रहे हैं। उन्हें भारत की कोई चिंता नहीं है। ये वही लोग हैं, जो सत्ता में आने पर वंशवाद की राजनीति करते हैं और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक ताने-बाने को खत्म करने का भी काम करते हैं। 

ये भी पढ़ें-  बलरामपुर धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई, छांगुर बाबा के भतीजे के अवैध घर पर चला बुलडोजर

First published on: Jul 26, 2025 12:11 PM