---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ठाकुरगंज हादसे पर सीएम योगी का सख्त एक्शन, JE सस्पेंड, पीड़ित परिवार को मिलेगी 9 लाख रुपये की सहायता

CM Yogi Strict Action on Thakurganj Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में नाले में गिरकर युवक की मौत के मामले में सीएम योगी ने एक बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में सीएम योगी ने जेई को निलंबित कर दिया और एई को नोटिस जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 13, 2025 20:22
CM Yogi Strict Action on Thakurganj Accident
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (X)

CM Yogi Strict Action on Thakurganj Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को नाले में गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और एक्शन लेते हुए जूनियर इंजीनियर (JE) को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। वहीं, असिस्टेंट इंजीनियर (AE) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक युवक के परिवार को कुल 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इन 9 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष और 4 लाख रुपये आपदा राहत कोष से दिए जाएंगे। सीएम योगी ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम योगी ने ये भी कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासन की तरफ से की गई बड़ी लापरवाही है जिसे तुरंत सुधारा जाना जरूरी है। राज्य सरकार की तरफ से ऐसी घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में 602 ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं कावड़ मार्ग की जिम्मेदारी, 8 से बढ़ाकर 12 घंटे की हुई शिफ्ट

निर्माण एजेंसी के खिलाफ होगी FIR

इस मामले को लेकर सीएम योगी ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश देते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने और इससे जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों की भूमिका की गहराई से जांच करने को कहा है। इसके अलावा निर्माण एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश भी दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता पहुंचाएं।

First published on: Jul 13, 2025 08:10 PM

संबंधित खबरें