CM Yogi Adityanath Speech In UP Assembly : उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें दंगों की क्रोनोलॉजी याद दिलाई। उन्होंने संभल और बहराइच मुद्दों पर कहा कि एक भी दोषी नहीं बचेगा। सीएम ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से बांटने और काटने राजनीति की, इसीलिए उन्होंने कहा कि न बटेंगे न कटेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल जिले में कैसे माहौल खराब किया गया। इसका इतिहास 1947 में शुरू हुआ था। 1947 में 1 और 1998 में 6 लोगों की मौत हुई। 1958 और 1962 में दंगे हुए। 1976 में 5 की जान गई। 1978 में सामूहिक रूप से 184 हिंदुओं की हत्या हुई। उन्होंने सपा से कहा कि वे इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे। 1980 और 82 में भी हिंसा हुई। 1986 में 4 लोग मारे गए। यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।
1947 से लेकर अबतक 209 हिंदुओं की गई जान : सीएम
उन्होंने आगे कहा कि साल 1947 से लेकर अबतक 209 हिंदुओं की मौत हुई। इनके लिए किसी ने संवेदना के लिए 2 शब्द नहीं कहे। सीएम योगी ने कहा कि बहराइच में निर्दोष रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या हुई। उसकी हत्या घर के अंदर घुसकर की गई। सरकार आश्वस्त करती है कि कोई दोषी नहीं बचेगा। जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा। संभल और बहराइच की घटनाओं में वीडियो देख सकते हैं, जिसमें घरों पर पत्थर इकट्ठे करके रखे गए थे।
क्यों नहीं निकल सकते हैं मुस्लिम इलाकों में हिंदू जुलूस? : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम त्योहारों के जुलूस हिंदू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिंदू त्योहारों के जुलूस मुस्लिम इलाकों से क्यों नहीं निकल सकते हैं। कोई ऐसा कैसे कह सकता है कि मुस्लिम इलाकों से हिंदू जुलूस नहीं निकल सकता है। सड़क किसी की नहीं है। जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नहीं है। अगर कोई हिंदू कहे कि अल्ला हू अकबर के नारे मत लगाओ तो कैसा लगेगा। क्या मुस्लिम इसे मानेंगे।